
गुमला : तमिलनाडु के तिरुचपाली में 26 से 30 जनवरी 2023 तक आयोजित अंडर- 20 राष्ट्रीय बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए गुमला जिला हैंडबॉल (स्पोर्ट अकादमी) के दो खिलाड़ी मोहम्मद सद्दाम अंसारी एवम् नीरज महतो का चयन झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ हैं। दोनों kartik oraon college के छात्र हैं।
23 जनवरी को गुमला के टॉवर चौक से खिलाड़ियों को जीत के शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। पूरी टीम जमशेदपुर से तमिलनाडु के लिए 24 जनवरी को रवाना होगी।
खिलाड़ीयों को विदाई देते हुए स्पोर्ट अकादमी के प्रशिक्षक सैयद ज़ुन्नु रैन ने शुभकामना देते हुए कहा कि जीत कर आने पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।
इस मौके पर मिलिट्री हॉस्पिटल के E.H.khan, हाफिज उर रहम्मान, मोहम्मद फिरोज, बरकत अंसारी ने खिलाड़ी को शूभकामना दी। साथ ही स्पोर्ट अकादमी के खिलाड़ी रवि गुप्ता, विक्रम राज ठाकुर, अनिस् कुमार, तौफ़ीक अंसारी, प्रवीण गोप, संतोष कुमार, आलोक कुजूर, प्रकाश, विकास कुमार साहु, अमित कुमार कमांडो मौके पर मौजूद हो कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।