जम्मू : माता वैष्णो देवी के चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद 18 महीने में पांच मंजिला दुर्गा भवन बनाने का काम पूरा कर श्राईन बोर्ड को सुपुर्द कर दिया गया।

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गर्भगृह के पास बने पांच मंजिला दुर्गा भवन पूजापाठ कर उद्दघाटन करते हुए श्राईन बोर्ड को सौंप दिया।

इस भवन में रोजाना 3000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। इसके बाद वहां बैठने की क्षमता मौजूदा 200 से बढ़ाकर 600 कर दी जाएगी। यहां श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भवन के पास स्काईवॉक सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी काम पूरा होने वाला है, स्काईवॉक का काम जून तक पूरा होने की संभावना है और अटका आरती परिसर के चौड़ीकरण का काम भी जल्द ही पूरा हो जायेगा। अब श्रद्धालुओं को माता के भवन में रुकने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि दुर्गा भवन आने वाले दिनों में खासकर नवरात्र में भक्तों के लिए काफी सहायक साबित होगा। (चित्र साभार सोशल साइट्स और गूगल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *