नयी दिल्ली : अफगानिस्तान ने भारत को बगराम एयर बेस ऑपरेशन के लिए दे दिया है। भारत की टेक्निकल टीम ने तुरंत दौरा कर के इसे व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित करने के लिए पहल कर दी है।
दरअसल, तजाकिस्तान के एयरपोर्ट को लम्बे समय से भारत ऑपरेट कर रहा था। किन्तु हालिया स्थिति में ऑपरेशन सिन्दूर में हार के बाद और अमेरिका के टैरिफ वार से सह पाकर पाकिस्तान ने कतर और सऊदी से ताजिकिस्तान पे दबाव डलवाया की वह भारत का एयर बेस बंद करवा दे।
भारत इस एयरबेस के बदले में अच्छी रकम तजाकिस्तान को दे रहा था। परंतु सऊदी और कतर के दबाव में ताजिकिस्तान को झुकना पड़ा और भारत द्वारा संचालित एयर बेस का समझौता रद्द कर दिया।
ऐसे हालात में तालिबान ने भारत को बगराम बेस देने का ऑफर कर दिया। बगराम एयर बेस मिल जाने से भारत को अलग से ज्यादा कुछ भेजना नहीं है। बस ताजिकिस्तान में तैनात साजो समान विमान सब अब बगराम पे तैनात हो जाएगा। किन्तु यह पाकिस्तान के लिए और बड़ा सरदर्द बनने जा रहा है।
अमेरिका के लिए ये मामला ट्रंप की अनाप-शनाप बकवास के कारण शर्म का विषय बन गया है और ट्रंप के बलूचिस्तान में माइन खोलने के मंसूबे भी ढेर हो गए है।भारत अब पाकिस्तान को चारो तरफ से मोर्चाबंदी करने की स्थिति में आ गया है और वहां से अफगानिस्तान और आगे बलूचिस्तान दोनों को हवाई सुरक्षा भी देगा। (चित्र साभार INDIA TODAY)
