
हेकानी जाखलू और सलहौतु ओनुओ
नई दिल्ली : तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में त्रिपुरा और नागालैंड के 60-60 सीटों वाले विधानसभा में भाजपा अपने गठजोड़ के साथ मिलकर बहुमत हासिल कर ली है।
वर्ष 1963 में राज्य का दर्जा मिले नागालैंड में पहली बार विधानसभा चुनाव में महिला विधायक चुनी गईं। दीमापुर से हेकानी जाखलू और पश्चिम अंगामी सीट से सलहौतु ओनुओ दोनों नागालैंड की सत्ताधारी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) की प्रत्याशी हैं।

इस चुनाव में कांग्रेस ने तेनिंग विधानसभा सीट से रोज़ी थॉम्सन और बीजेपी की प्रत्याशी अटोइजू विधानसभा सीट से काहुली सेमा थी। ये दोनों प्रत्याशी चुनाव हार गईं हैं।
बीजेपी नागालैंड में स्थानीय नगा संगठन नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ी।
त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया। लेकिन मेघालय में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी। मेघालय में 26 सीटें जीत कर नेशनल पीपलस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। NPP ने बहुमत हासिल न कर पाने की स्थिति में सरकार बनाने के लिए बीजेपी से साथ माँगा है।