जम्मू : माता वैष्णो देवी में सारा पैसा हिन्दू भक्तों का होता है। हिन्दू फंडेड श्राइन बोर्ड हिंदुओं का किन्तु ज्यादा सीटें दी गई मुस्लिमों को, प्रर्दशन कर रहे लोगों ने कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हिन्दूओं के साथ धोखा किया है।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधीन आने वाले Vaishno Devi Institute of Medical Excellence में MBBS सीटों के आवंटन को लेकर विवाद बढ़ रहा है। कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को ज़्यादा और हिन्दू छात्रों को बहुत कम सीटें मिलने से नाराज़गी फैल गई है। हिन्दू संगठनों ने Shrine Board और Jammu Kashmir Administration से जांच की मांग की है।
प्रर्दशन कर रहे संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर श्राइन बोर्ड ने हिन्दूओं को ज्यादा से ज्यादा सीटें अलॉट नहीं किया तो हम माता वैष्णो देवी आने वाले हिन्दू भक्तों से आह्वान करेंगे कि वे यहां न कुछ खरीदें और न ही दान करें।
