
नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 24 अक्टूबर को कराए जाएंगे। ये सीटें वर्ष 2021 से रिक्त चल रही है।
आयोग ने बताया कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत दो केंद्र शासित प्रदेशों— जम्मू-कश्मीर (विधानसभा सहित) और लद्दाख (बिना विधानसभा) — में विभाजित किया गया था। इसी कारण से इन सीटों पर अब तक चुनाव नहीं हो पाए थे।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तय की गई है। मतदान 24 अक्टूबर को होगा और उसी दिन शाम को मतगणना की जाएगी।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, ये चुनाव जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा कराए जाएंगे, क्योंकि राज्यसभा चुनाव में मतदान अधिकार केवल विधायकों को होता है। इससे जम्मू-कश्मीर से उच्च सदन (राज्यसभा) में प्रतिनिधित्व बहाल हो जाएगा, जो पिछले तीन सालों से खाली पड़ा था।
इसके अलावा, पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) सदस्य संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से रिक्त हुई राज्यसभा सीट को भरने के लिए उपचुनाव भी 24 अक्टूबर को चनाव होगा। पंजाब विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका राज्यसभा कार्यकाल 9 अप्रैल, 2028 को समाप्त होना था।
संवाददाता @रोहित कुमार