पटना : औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड परिसर में किसान मजदूर मोर्चा मगध के बैनर तले किसानों का 53 वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है। नेताओं ने धरना-प्रदर्शन मे किसानों को और जागरूक किया।

धरना में लोगों ने कोयल नहर एवं किसानों की समस्या पर आधारित जनगीत गाना और भाषण लगातारजारी है। संगठन के डा तुलसी यादव, डा शिवनन्दन यादव, संतोष गिरी ने मीडिया को बताया कि हमारा यह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 15 जनवरी से जारी है। इस इलाके की मांगों में प्रमुख है कि उत्तर कोयल नहर के कुट-कुट डैम में फाटक लगाया जाए, अंगरा, कोटवारा एवं चेई नवादा शाखा के अधूरे कार्य को पूरा किया जाए और भी अन्य जन समस्याओं को लेकर यह अनिश्चितकालीन महाधरना है। हम यह महाधरना लोगों की मांगे पूरी होने तक जारी रखेंगे।

मौके पर किसान नेता भोलानाथ वर्मा, चंन्द्रेश्वर प्रसाद यादव, सूरजीत पाठक, विसुन देव यादव, प्रमोद साव, रमेश यादव, राजेश पासवान, राम पुकार यादव, राम अवध सिह, विरेंद्र मेहता, साधु यादव, रामज यादव, नागदेव यादव, दिनेश कुमार, कृष्णा चंन्द्रवंशी, सतेन्द्र यादव, निर्मल सिंह चंन्द्रवंशी, सूर्यदेव यादव, दारोगा कुशवाहा, जयप्रकाश प्रजापति, निरंजन शर्मा, नन्हे पासवान, रामप्रवेश यादव, कृष्णा सिंह, शिव यादव, लालभाती चौधरी, जगदेव यादव, विरेंद्र यादव, रामबलि यादव के साथ दर्जनों किसान लगातार भागीदारी कर रहे हैं।

किसान नेता संतोष गिरी ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर यह अनिश्चितकालीन महाधरना का आज 53वां दिन है किन्तु बिहार सरकार को अपने प्रदेश के किसानों का ध्यान ही नहीं है कि हम बिहार के विकास और औरंगाबाद की जनता के फायदे की योजनाओं की मांग को लेकर आवाज दे रहे हैं। सरकार की इस गैरजिम्मेदार रवैए के खिलाफ किसानों के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए महापंचायत का आह्वान करने जा रहे हैं। और, इस पर निर्णय के लिए 10 मार्च को किसान मजदूर मोर्चा (मगध) और प्रगतिशील किसान संघ (बिहार) की एक बैठक बुलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *