
फतेहाबाद : जिले में बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए गुरुवार को सैकड़ों किसानों ने फतेहाबाद में भाजपा के विधायक दूड़ा राम के घर का घेराव किया।
किसानों के फसलों के बीमा से बीमा कंपनियां अब तक फसल 56,000 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी हैं।
हरियाणा में पिछले 3 साल के किसानों के 1,303 करोड़ के क्लेम का भुगतान नहीं हुआ है। किसान नेताओं ने कहा कि यह बीमा कंपनियों और सरकार के मिलीभगत से किसानों से सरे आम लूट है।
फतेहाबाद के लघु सचिवालय के बाहर पिछले कई दिनों से सैकड़ों किसान बाढ़ के पानी से खराब हुई फसलों और मकान में आई दरार के मुआवजे की मांग को लेकर पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं।


गुरुवार को किसानों का सब्र टूट गया और वे फतेहाबाद के एक रैली निकाली और विधायक दुडाराम के घर का घेरा किया और जमकर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस के द्वारा फोर्स तैनात कर दी गई थी और बैरीकेट्स लगा दिए गए।
किसानों के द्वारा बाढ़ से पानी से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की गई और विधायक को मांग पत्र सौंपा गया। विधायक दुडाराम के द्वारा किसानों का मांग पत्र लिया गया और उन्हें आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के द्वारा खराबी के सर्वे के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द किसानों को मुआवजा मिल जाएगा।