
गुमला, झारखंड: राजस्थान में होने वाले नेशनल जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए गुमला के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन। आज स्थानीय टावर चौक से स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सैयद जुन्नु रैन के साथ समाजसेवी अफसर आलम ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर रवाना किया।
नेशनल खिलाड़ी सय्यद जुन्नु रैन ने बताया कि झारखंड राज्य से कुल 16 जूनियर नेशनल हैंडबॉल टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह चयन पिछले दिनों झारखंड के गोड्डा एवं रामगढ़ में हुए प्रतियोगिता में अच्छे परफॉर्मेंस के आधार पर कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें गुमला से तीन खिलाड़ी दीपिका लाकड़ा पिता झडिया उरांव ग्राम फटठी चारों टोली गुमला, ज्योति कुमारी पिता लाल मोहन साहू ग्राम करौंदी गुमला, अमिका कुमारी पिता सुनील भगत ग्राम दुनदूरिया गुमला तथा शेष खिलाड़ी रांची, बोकारो तथा जमशेदपुर टाटा स्टील से हैं।
श्री जुन्नू रैन ने बताया कि गुमला जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता है। यह चयनित बच्चे एक साधारण और किसान परिवार के सदस्य हैं। यह लोग जरूर पदक जीतेंगे और गुमला का नाम रोशन करेंगे। चार दिवसीय होने वाले जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता राजस्थान के लिए इन झारखंड के खिलाड़ियों को जमशेदपुर के अंतर्राष्ट्रीय कोच पूनम कुमारी और झारखंड स्टेट के सचिव खुर्शीद खान साथ लेकर जाएंगे।
गुमला टावर चौक से तीन खिलाड़ियों को विदा करने के समय खिलाड़ियों के माता पिता के साथ अन्य खेल प्रेमी समाजसेवी तथा स्पोर्ट्स एकेडमी के स्पोर्ट्स के छात्र छात्रा जिनमें रवि गुप्ता, प्रवीण गोप, नीरज महतो, आरिब आबेदीन, विक्रम राज ठाकुर, विजय कुमार साहू, सद्दाम अंसारी, डोरेमोन उराव, राहुल भगत, सरकार उरांव, तौफीक अंसारी, परी कुमारी, दीपक कुमार, आयुषी कुमारी, एवं अनीष कुमार आदि उपस्थित थे।