 
                क्रिकेट विमेंस वर्ल्डकप 2025 के फाइनल में भारत तीसरी बार, सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन रही है आस्ट्रेलिया
नई दिल्ली : क्रिकेट के विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने प्रवेश कर लिया है। इस भारतीय क्रिकेट विमेंस टीम ने गुरुवार को 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। डी वाई पाटिल स्टेडियम में 339 रन के लक्ष्य को भारतीय क्रिकेट विमेंस टीम 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
इसके साथ ही क्रिकेट की भारतीय विमेंस टीम ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। अब 2 नवंबर को फ़ाइनल में इसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट विमेंस टीम से होगा। भारत की जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 127 और अमनजोत कौर ने 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

भारतीय टीम ने 59 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहीं से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने मैदान में मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। वे 134 बॉल पर 127 रन बनाकर नाबाद लौटीं। जेमिमा ने 14 चौके लगाए।
जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) के साथ 167, दीप्ति शर्मा (24 रन) के साथ 38, ऋचा घोष (26 रन) के साथ 46 और अमनजोत कौर (नाबाद 15 रन) के साथ नाबाद 31 रन की अहम साझेदारियां निभाई। किम गार्थ को 2 विकेट मिले। जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम से फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। जीत के बाद रोने लगी जेमिमा, कहा- माता-पिता की शुक्रगुजार हूं।
जेमिमा ने कहा- मैं अपने माता-पिता की शुक्रगुजार हूं। मुझे 5 मिनट पहले ही पता चला कि मैं नंबर-3 पर बैटिंग करने जा रही हूं। नवी मुंबई मेरे लिए खास है और लोग इतनी बड़ी संख्या में आए और उन्होंने हमारा इतना समर्थन किया। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं।
भारतीय क्रिकेट विमेंस टीम इस प्रकार थी : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट विमेंस टीम इस प्रकार है : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, सोफी मोलिनिक्स, अलाना किंग और मेगन शट।

 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        