नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ LCA तेजस Mk-1A के लिए ₹62,370 करोड़ का सबसे बड़ा करार किया है। इसके तहत भारतीय वायुसेना को 97 LCA तेजस Mk-1A जेट मिलेंगे।

डील की खास बातें –

1.68 Fighter + 29 Trainer Jets.

    2. डिलीवरी 2027 से शुरू होगी, 6 साल में पूरी सप्लाई

    3. 64% से ज्यादा स्वदेशी पार्ट्स

    4. 105 से ज्यादा भारतीय कंपनियाँ होंगी शामिल

    5. हर साल करीब 11,750 नए रोजगार मिलेंगे

    6. नया वर्ज़न होगा और भी एडवांस्ड — UTTAM AESA रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और बेहतर कंट्रोल टेक्नोलॉजी।

    HAL के साथ रक्षा मंत्रालय का यह करार पुराने MiG-21 विमानों की विदाई के साथ हुआ है, यानी अब नई पीढ़ी का तेजस IAF की रीढ़ बनेगा।

    इससे भारत की रक्षा शक्ति बढ़ेगी और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी बड़ी उड़ान मिलेगी ।संवाददाता@रोहित कुमार

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *