
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो अहम मुद्दों पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की है। पार्टी ने सवाल उठाया है कि आखिर मोदी सरकार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर क्यों चुप्पी साधे हुए है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके हस्तक्षेप से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हुआ था।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अगर ट्रंप का यह दावा सच है, तो यह भारत की विदेश नीति और संप्रभुता से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है। वहीं, अगर यह दावा झूठा है, तो प्रधानमंत्री को सार्वजनिक रूप से इसका खंडन करना चाहिए।
इसी के साथ कांग्रेस ने मोदी सरकार से H-1B वीज़ा धारकों की चिंताओं पर भी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। अमेरिका में नई नीतियों और कड़े नियमों के चलते भारतीय पेशेवरों के सामने नौकरी और वीज़ा से जुड़ी दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम नहीं उठा रही।पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री को साफ करना चाहिए कि उनकी सरकार भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स और वीज़ा धारकों के हितों की रक्षा के लिए क्या रणनीति अपना रही है।
फिलहाल भाजपा और केंद्र सरकार की ओर से इन आरोपों और सवालों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
संवाददाता- रोहित कुमार rohitrr4411@gmail.com@