
मथुरा : सोशल मीडिया में खबर है कि मथुरा के एक किसान ब्रिजेश को अंडिग चौकी इंचार्ज ने थाने में बुलाकर सिर्फ इसलिए मारा और अंडकोष फोड़ा गया क्योंकि ब्रिजेश ने संबंधित थाना पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत CM योगी के पोर्टल पर कर दिया था। संबंधित थाने की पुलिस को 20 हजार की रिश्वत चाहिए थी।
‘न्याय का राज’ के तौर पर ख्यातिप्राप्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार में सख्त प्रशासन के ढांचे में आम जनता पर पुलिस और प्रशासन शासन जुल्म का रूप ले लिया और मिल रही शिकायतों के आधार पर भ्रष्टाचार भी बढ़ा हुआ है। यह योगी और भाजपा सरकार के लिए आने वाले चुनाव में खतरे की घंटी है। लेकिन यह शासन प्रशासन आमजन के जीवन को दमघोंटू बना रहा है जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है और दोषी शासन प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की। तो दूसरी ओर अपराधियों का हौसला भी बहुत नियंत्रित नहीं हुआ है।
इस घटना का सोशल मीडिया में विस्तार को संबंधित थाना ने इसे ड्रामा बताते हुए स्पष्टीकरण दिया है कि
“सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी अंडीग द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने एवं कतिपय आरोप लगाने के सम्बन्ध एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन मथुरा द्वारा जांच की गई तो तथ्य इस प्रकाश पाये गये कि थाना गोवर्धन क्षेत्रान्तर्गत चौकी अडींग पर दिनांक 26.07.2025 शिकायतकर्ता बृजेश उर्फ बृजमोहन पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी माधुरी कुंड थाना गोवर्धन जनपद मथुरा द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि ग्राम माधुरीकुण्ड में फायरिंग हुई है, जिसमें 05-06 लोगो को गोली लग गई है। इस सूचना पर पीआरवी व चौकी प्रभारी अडींग कपिल नागर मौके पर पहुंचे तो आसपास के लोगो ने बताया कि फायरिंग की कोई घटना नही हुई।
शिकायतकर्ता द्वारा अपना मोबाइल बन्द कर लिया गया था। अगले दिन दिनाँक 27.07.2025 को शिकायतकर्ता के पिता प्रहलाद सिंह द्वारा जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा किया जा रहा था। उ0नि0 कपिल नागर द्वारा प्रहलाद सिंह के विरूद्ध धारा 170/126/135 बीएनएस की कार्यवाही की गयी। उसी दिन शाम के समय उ0नि0 कपिल नागर द्वारा बृजेश उर्फ बृज मोहन को अडींग चौकी पर बुलाया गया।
शिकायतकर्ता अपने माता पिता व भाई के साथ चौकी पर आया। उ0नि0 कपिल नागर द्वारा बृजेश से पूछा गया कि आपने कल 112 पर झूठी सूचना क्यो दी थी इतने में ही बृजेश उर्फ बृज मोहन शोर मचाने लगा कि मेरे अण्डकोश में दर्द हो रहा है। मुझे हाइड्रोशील की बीमारी है। तभी बृजेश को पुलिस व उसके परिजन लेकर डाक्टर के यहाँ पर गये। चौकी पर बृजेश उर्फ बृज किशोर के साथ किसी के द्वारा कोई मारपीट होना संज्ञानित नहीं हुई है। वायरल वीडियो में लगाये गये मारपीट व अन्य कतिपय आरोप असत्य एवं निराधार है।