
पुलवामा में मजदूरों को निशाना बनाकर फेंका ग्रेनेड,
श्रीनगर, 04 अगस्त 2022: पुलवामा के गादूरा इलाके में इस्लामिक आतंकियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस ग्रेनेड हमले में एक मजदूर की मौत हो गई और दो मजदूर घायल हुए हैं। इन घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बिहार के मोहम्मद मुमताज और घायल मजदूर बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल है।
सूत्रों के अनुसार हमलावरों की तलाश में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम (पुलिस, सेना और सीआरपीएफ) ने अभियान शुरू किया है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान मंजूर अहमद निवासी सगीपोरा और शौकत अहमद भट निवासी खानू बाबागुंड के रूप में हुई है। तीसरे के नाबालिग होने का शक है। इस वजह से उसकी उम्र की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन्हें हंदवाड़ा में आतंकी हमलों को अंजाम देने, लोगों को नुकसान पहुंचाने और क्षेत्र में शांति भंग करने का काम सौंपा गया था।