
खुला ख़त प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के नाम - "महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण" क्या केवल नारा ही रहेगा - डॉ मनु चौधरी
खुला ख़त प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के नाम “महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण” क्या केवल नारा ही रहेगा” ? – डॉ मनु चौधरी
मेरे प्रिय प्रधानमंत्री जी,
आपकी सरकार भारत में हर उम्र की महिला की सुरक्षा की बात करती है और सरकार की तरफ से हर साल इस के विज्ञापन पर ही खरबों रुपये ख़र्च किये जाते हैं लेकिन ज़मीनी स्तर पर जब हम देखते हैं तब सच्चाई कुछ और ही नज़र आती है। मुझे तो लगता है कि महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का नारा केवल नारा ही है।
महिला आयोग का कार्य भी कुछ ऐसा ही लगता है कि उन्हें भी किसी महिला की और वो भी बुजुर्ग़ महिला की किसी भी तकलीफ से कोई तकलीफ नहीं होती बल्कि उनको किसी बात की परवाह ही नहीं होती जबकि महिला आयोग का कार्य ही है कि महिलाओं की किसी भी शिकायत पर तुरन्त ध्यान देना चाहिए लेकिन यहाँ तो सब ऐसे लगते हैं कि सत्ता का हिस्सा तो बने रहें और खूब बड़ा-बड़ा वेतन लेते रहें और धरातल पर क्या हो रहा है किसी भी महिला के साथ उसको देखने का इनके पास कोई वक़्त ही नहीं है।

हमारा पुलिस प्रशासन भी एक बुजुर्ग महिला जोकि बजरंग दल के कार्यकर्ता की माँ भी हैं उनकी कोई मदद नहीं कर रही है यकीन न हो तब उनकी टवीट का स्क्रीन शॉट यहाँ इसी न्यूज़ में शेयर कर रहीं हूँ आप खुद ही देख लीजिये उनकी कोई मदद नहीं कर रहा जहां वो साफ कह रहीं हैं कि उनकी जान को खतरा भी है। वो अपनी टवीट में लिखती भी हैं कि “मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूँ और स्थानीय पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही है। मैंने पुलिस को सारे सबूत दे दिए हैं। मैंने महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है। कृपया मुझे न्याय दिलाएँ। मेरी जान को खतरा है”। इन महिला का नाम वसंती कुलकर्णी हैं और इनकी जान को खतरा है इसलिए इन्हें कुछ हो उससे पहले ही मेरे प्रधानमंत्री जी आप अपने प्रशासन और अपने महिला आयोग को तुरन्त आदेश दीजिये कि इनकी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये वर्ना महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का नारा केवल नारा ही कहा जायेगा।




प्रिय प्रधानमंत्री जी वसंती सुरेश कुलकर्णी जी जोकि बजरंग दल कार्यकर्ता की माँ और आपके लिए माँ समान ही हैं और उन्हें संग्राम बिंदुमाधव फड़के धमकी दे रहा है। यही संग्राम बिंदुमाधव फड़के नासिक से सुना है भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले है तब मैं सोच रही थी कि कैसे एक माँ को न्याय दिलवाया जायेगा अगर बीजेपी इन्हें टिकट दे देगी तब। सूत्रों से पता चला है कि इन पर पहले से ही जालसाज़ी, अवैध हथियार रखने का आरोप और डकैती जैसे कई मामले चल रहें हैं। इन्हीं संग्राम बिंदुमाधव ने वसंती जी से 45 लाख रूपये जबरदस्ती चेक पर हस्ताक्षर करवा कर कब्ज़ा लिए और अपने हथियारों का डर एक बुजुर्ग महिला को दिखा कर उनके यहाँ से सोने चांदी के गहने भी लूट ले गया यहाँ तक कि भगवान के गहने भी चुरा ले गया। इन सब की कीमत लगभग दो करोड़ के आसपास बैठती है। अगर ये बुजुर्ग महिला उनका विरोध करती तो उनके शरीर को सिगरेट से दाग देता और जान से मारने की धमकी देता। https://x.com/VasantiKul65470
हालांकि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती विजया के. रहाटकर जी को भी लिखा गया है लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है न ही पुलिस प्रशासन से कोई मदद मिली है। अब आप खुद ही सोचिये कैसे आप अपनी माँ वसंती सुरेश कुलकर्णी जी को न्याय दिलाएंगे ? प्रधानमंत्री जी आपके नाम ये खुला ख़त इसी लिया लिखा गया है ताकि हमारी माताओं-बहनों को न्याय मिल सके और महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का नारा सफल हो सके और देश की माताएं – बहनें आप पर और अधिक भरोसा कर सके। – डॉ मनु चौधरी