
नई दिल्ली : उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का दूसरा वारंट लेकर धूमनगंज यूपी पुलिस टीम सोमवार को गुजरात के साबरमती जेल पहुंची है। अदालत ने अतीक के खिलाफ वारंट जारी किया है। इस मामले में अतीक से पूछताछ की जानी है। उत्तर प्रदेश police ने जेल अधिकारियों को वारंट सौंप दिया। जिससे उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को प्रयागराज लाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके बाद अदालत द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा कि इस मामले में आगे की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी या फिर अतीक को प्रयागराज कोर्ट में पेश होना होगा। जिसके बाद कस्टडी रिमांड की प्रक्रिया होगी।

पिछली बार अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेशी को मीडिया में एक इवेंट बना दिया गया था। अतीक को मीडिया ने कुछ राजनीतिक पार्टयों और समुदाय के लिए नायक बनाया।