वृन्दावन : वृन्दावन मथुरा में संत प्रेमानंद जी महाराज की पदयात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है। श्रीहित राधा केली कुंज मार्ग स्थित NRI Green सोसाइटी के लोगों द्वारा विरोध के कारण प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी पदयात्रा रोक दी थी। वे रास्ता बदलकर रमणरेती पुलिस चौकी होकर श्रीहित राधा केली कुंज जाने लगे थे।

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन-वृन्दावन के मशहूर संत हैं, इनकी रात में निकलने वाली पैदल यात्रा को लेकर कुछ दिन पहले विवाद खड़ा किया गया था। रविवार की सुबह पदयात्रा मार्ग पर रहने वाले लोगों के साथ NRI GREEN SOCIETY के अध्यक्ष श्री आशु शर्मा संत प्रेमानन्द जी महाराज से मिलकर एक बार फिर से यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया था और पूरे कॉलोनी वासियों की तरफ से क्षमा याचना की थी। चर्चा यह हुई कि एक यूट्युबर ने यह सारा फसाद खड़ा किया था।

इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने रात को निवास स्थान श्री कृष्ण शरणम स्थित से एक बार फिर जगतगुरु कृपालु हॉस्पिटल से होते हुए परिक्रमा पथ स्थित श्रीहित राधा केली कुंज तक यात्रा शुरू की। संत के पदयात्रा के इस मार्ग पर भक्ति और आस्था का संगम दुबारा दिखा।

सोमवार आधी रात 2 बजे जब प्रेमानंद महाराज पदयात्रा मार्ग पर निकले तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे उनके साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ कीर्तन करते और जयकारा लगाते प्रेमानंद महाराज का स्वागत करते दिखाई दी। प्रेमानंद महाराज सबको आशीर्वाद देते आगे और मुस्कुराते आगे बढ़ते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *