
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली के एक प्रबंधन संस्थान श्री शारदा इन्स्टीच्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-SIIM के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी द्वारा छात्राओं के यौन उत्पीड़न का नया मामला सामने आया है। कई छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने संस्थान के संचालक और स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, चार अगस्त को वसंत कुंज उत्तर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में छात्राओं ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी संस्थान की प्रबंधन समिति का सदस्य और संचालक था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की, लेकिन अब तक वह फरार है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए लगातार निगरानी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी तेज कर दी गई है। वहीं, पीड़ित छात्राओं को सुरक्षा और आवश्यक कानूनी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।संवाददाता@रोहित कुमार