
राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए गुमला के स्पोर्टस एकादमी के खिलाड़ी गोरखपुर रवाना
गुमला, झारखंड : झारखंड के गुमला जिला के स्पोर्टस एकादमी के आठ सदस्य खिलाड़ी दल गोरखपुर के लिए प्रस्थान बुधवार को रवाना हुए। स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक, सचिव व् प्रशिक्षक् सैयद जुन्नु रैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 4 से 7 सितंबर तक एक राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है। गोरखपुर में होनेवाले कुश्ती के राष्ट्रीय आयोजन में झारखंड से हमारी स्पोर्ट्स अकादमी के 8 प्रतियोगी भी भाग लेने रवाना हुए हैं। गोरखपुर जाने वाले कुश्ती प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी हैं- मोनिका टोप्पो, अनामिका कुमारी, प्रीति टोप्पो और लड़कों में अरीब, आब्दीन, रोशन साहू तथा नीरज मांझी। ये आठों प्रतिभागी झारखंड कॉम्बैट कुश्ति के सचिव हाफिजुर्र रहमान व के० डी० सिंह के नेतृत्व में रवाना हो रहे हैं। यह गुमला के लिए काफी गर्व का विषय है। गोरखपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी मेडल हासिल करेंगे उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जो थाईलैंड में होने जा रहा है तो थाईलैंड में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।”
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्पोर्ट एकादमी के आठ सदस्य दल गोरखपुर के लिए गुमला के टावर चौक से आज पूर्वाहन प्रस्थान किया। खिलाड़ियों का यह दल झारखंड कॉम्बैट कुश्ति के सचिन हफिजुर रहमान व के० डी० सिंह के नेतृत्व में भेजें गए। इस मौके पर स्पोर्ट्स एकैडमी गुमला के सचिव हाफिजुर्र रहमान साहब ने कहा “यह गुमला के लिए काफी गर्व का विषय है कि आज हमारे खिलाड़ी झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और गुमला की मान मर्यादा को बढ़ा रहे हैं।
खिलाड़ियों के इस विदाई के मौके पर अकादमी के राष्ट्रीय खिलाड़ी असर आब्दीन, हर्षी कैस गोसाई, मोहम्मद तौसीफ, समाज सेवी मांगू उरांव, खिरिस्तिना टोप्पो, सिसीलिया कुमारी आदि ने खिलाड़ियों को फूल माला व मिठाइयां खिलाकर बिदा किया।