नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया। स्वामी पर एक निजी शैक्षणिक संस्थान दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट SIIM के निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थसारथी पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। स्वामी पर 17 छात्राओं का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप है।

कैसे हुई गिरफ्तारी- अधिकारियों के मुताबिक, स्वामी (62) पिछले कई दिनों से फरार था। दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि वह आगरा के एक आश्रम में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

छात्राओं ने सरस्वती पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को आध्यात्मिक गुरु बताकर छात्राओं पर दबाव डालता था। पुलिस के अनुसार, संस्थान में पढ़ाई करने वाली 17 छात्राओं ने उसके खिलाफ बयान दिए हैं।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दिल्ली लाया जाएगा और अदालत में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जाएगी और पीड़ित छात्राओं को हर संभव सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

यह घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि स्वयंभू धर्मगुरुओं और निजी संस्थानों में किस तरह की निगरानी और जवाबदेही होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर भी लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।(चित्र साभार गूगल) संवाददाता@रोहित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *