श्रीनगर : शुक्रवार 5 सितंबर 2025 को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाली जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड पट्टिका को तोड़े जाने के बाद कश्मीर में विवाद बढ़ता जा रहा है और द रेजिस्टेंस फोरम TRF आतंकी संगठन इस विवाद को बढ़ा रहा है। TRF ने जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ दरख्वशां अंद्राबी को एवं परिवार और सहयोगियों को जान से मारने की धमकी दी है।

INDI गठबंधन की जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने भी वक्फ बोर्ड की प्रमुख दरख्शां अंद्राबी पर मस्जिद में राष्ट्रीय चिह्न का इस्तेमाल करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया है। स्वयं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जिनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस है ने भी वक्फ बोर्ड पट्टिका पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ चिह्न को लगाने की आलोचना की है।

जम्मू-कश्मीर की INDI_ALLIANCE की पार्टियों ने जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड की प्रमुख दरख्शा अंद्राबी पर दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक का इस्तेमाल करके आरोप लगाया और उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आपराधिक मामला दर्ज करने और उन्हें तुरंत हटाने की माँग की।

जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख़्शां अंद्राबी को हजरतबल दरगाह पर तोड़फोड़ मामले में आरोप लगाने के बाद TRF ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिये जाने के बाद अंद्राबी ने घटना को राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि हमला केवल संपत्ति पर नहीं बल्कि आस्था और संविधान पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले ही चेतावनी दी गई थी।

शुक्रवार को श्रीनगर में नमाज के बाद हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ वाली पट्टिका को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में पूछताछ के लिए 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को नमाज के बाद हुई घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद इन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस, आरजेडी और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि हजरतबल में केवल अशोक सम्राट का चिन्ह नहीं तोड़ा गया है, बल्कि भारत का दिल तोड़ा गया है।

TRF की पोस्ट में लिखा गया, “यह गंदगी दरख्शां अंद्राबी, RSS की कठपुतली, अपनी असली रंगत दिखा चुकी है। इस बार उसे और उसके परिवार को छोड़ा नहीं जाएगा। पहले उसके अपनों को मारा जाएगा ताकि वह दर्द महसूस कर सके। अगर उसे लगता है कि RSS उसके लिए सुरक्षा कवच बनेगा, तो वह सपना देखती रहे जब तक कि उसके सिर में गोली नहीं लगे।” (वीडियो साभार हिन्दू विकाश यदुवंशी व Facebook)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *