नयी दिल्ली : यूनिसेफ इंडिया ने देश का पहला ‘बाल संरक्षण नवाचार कोष’ शुरू किया जो भारतीय बच्चों की सुरक्षा और विकास के लिए कार्यों में मजबूती प्रदान करेगा।

भारत में बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए यूनिसेफ इंडिया ने देश का पहला ‘बाल संरक्षण नवाचार कोष’ (Child Protection Innovation Fund – CPIF) शुरू किया है।

इस कोष का उद्देश्य बाल संरक्षण कार्यबल को सशक्त बनाना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक बच्चों और परिवारों की पहुंच को आसान बनाना, किशोरियों को सहयोग प्रदान करना तथा ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

यूनिसेफ ने बताया कि इस कोष को ‘स्पान्सरसमार्ट’ (SponsorSmart) द्वारा समर्थन प्राप्त होगा। यह पहल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूनिसेफ द्वारा मई में शुरू किए गए आमंत्रण में चुनी गई प्रविष्टियों में से एक है।

विशेषज्ञों का मानना है कि सीपीआईएफ की शुरुआत से भारत में बच्चों से जुड़े जटिल मुद्दों जैसे शोषण, ऑनलाइन खतरे और शिक्षा तक समान पहुंच पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

यूनिसेफ इंडिया का कहना है कि इस फंड के माध्यम से सरकार, सिविल सोसाइटी और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग को और मजबूत किया जाएगा, ताकि बच्चों के लिए सुरक्षित और सक्षम वातावरण तैयार हो सके।

संवाददाता@रोहित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *