
Dr. Prerna Ubale
मुम्बई : पुणे के मॉडर्न महाविद्यालय की हिंदी विभाग की प्रमुख डॉ. प्रेरणा उबाले ‘शब्दसृष्टि’ प्रतिष्ठान, मुंबई द्वारा संचलित ‘डॉ. विजया स्मृति अंतरराष्ट्रीय अनुवाद और अनुसंधान केंद्र‘ की उपनिदेशक (Deputy Director) के पद पर नियुक्त हुई हैं।
दिनांक 28 जनवरी 2023 को शब्दसृष्टि प्रतिष्ठान के कार्यकारिणी सदस्यों के चयन की औपचारिक घोषणा मुंबई विश्वविद्यालय में ‘डॉ. विजया स्मृति अंतरराष्ट्रीय अनुवाद और अनुसंधान केंद्र’ के उद्घाटन के समय की गई l
उक्त केंद्र से भारत के अनेक विद्वानों के अलावा केलिफोर्निया, ब्राजील, रूस, जापान, जर्मनी आदि देशों के अनुसंधानकर्ता और अनुवादक (Researchers, Translators) जुड़े हैं l
पिछले 15 वर्षों से अधिक अवधि के अनुवाद तथा अनुसंधान क्षेत्र के कार्य एवं अनुभव के आधार पर मॉडर्न महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रमुख डॉ. प्रेरणा उबाले जी का चयन उपनिदेशक पद हेतु किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रेरणा उबाले जी ने कहा कि मुझे केंद्र के कार्यभार के लिए चुना गया है। मैं इसमें अपना शतप्रतिशत देने का प्रयत्न करूंगी। यह मेरे लिए सम्मान की बात हैl@DR.PrernaUbale