नई दिल्ली: आज के बजट सत्र में बिहार को खास सौगात मिला है ! जिसमें बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनेगा और पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगा !
बिहार में होगा मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा।
किसानों को सरकार बीज मुहैया कराएगी।
फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट बनेगा।
बिहार में दाल उगाने वालों को विशेष पैकेज दिया जाएगा। IIT पटना में हॉस्टल बनेगा। बोध गया को किया जाएगा विकसित। बिहार में नई नहर योजना को मंजूरी दी जाएगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बिहार के लिए कई योजनाओं का एलान किया।
बिहार में नई नहर योजना के साथ साथ बोध गया को विकसित करने का एलान किया गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि मोदी सरकार ने लगातार इनकम टैक्स में लोगों को राहत दी है. इस मामले में इनकम टैक्स के स्लैब में लगातार बदलाव किए गए हैं.आंकड़ों पर गौर करें तो ऐसे घटता गया टैक्स का दायरा…साल 2014 में 2.5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहींसाल 2019 में 5 लाख रुपये तक सालाना कमाई को किया टैक्स फ्रीसाल 2023 में 7 लाख रुपये की कमाई हुई टैक्स फ्रीसाल 2025 में सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री.( फोटो साभार गूगल)

