
श्रीकाकाकुलम : आंध्रप्रदेश के श्री ककाकुलम जिला के अक्की वलासा गांव की एक गौशाला श्री अष्टलक्ष्मी गौशाला में गौ माता को मंदिर प्रबंधन और भक्तगण सम्मिलित होकर भव्य समारोह में अंतिम संस्कार कर विदा किया गया।

आम तौर पर गाय पूजने की परंपरा वाले हमारे देश में हिंदू धर्म समाज में बूढ़ी, बीमार और मृत गायों के साथ सही सलूक नहीं किया जाता है। किंतु आंध्र प्रदेश के इस श्रीलक्ष्मीनारायण स्वामी वारी मंदिर के प्रबंधन द्वारा श्री अष्टलक्ष्मी गौशाला की गायों के हिंदू धर्म परंपरा के अनुसार संस्कार तथा अंत्येष्ठि किया जाता है।
श्रीलक्ष्मीनारायण स्वामी वारी मंदिर का प्रबंधन श्री अष्टलक्ष्मी समिति द्वारा किया जाता है। और इस मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा श्री अष्टलक्ष्मी गौशाला का संचालन किया जाता है। जिसमें भक्तगण बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
