श्रीनगर, 21 जून 2022 : धारा 370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर की आम अवाम अपने लिए एक नई राजनितिक पार्टी और अपने जीवन के वास्तविक मुद्दे रोटी रोजगार की समस्या के समाधान तलाशने में जुटी है| जम्मू-कश्मीर के आम अवाम की इस समस्या के लिए JKNPF पार्टी आगे आ रही है|

जम्मू कश्मीर नेशनलिस्ट पीपल्स फ्रंट JKNPF ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर में सफलता पूर्वक सदस्यता अभियान चलाया। यह सदस्यता अभियान दक्षिण कश्मीर के qazigund काजीगुंड में चलाया। इस कन्वेंशन की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष शेख मुजफ्फर अहमद ने की। जिसमें पार्टी महासचिव आशिक हुसैन, तारिक अहमद, शाहिद हुसैन व अनंतनाग, पुलवामा, गंदेरबल आदि जिलों के अधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी के लोग शामिल हुए।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शेख मुजफ्फर ने कहा कि हमारी पार्टी जेकेएनपीएफ़ सच्चे अर्थों में जम्मू कश्मीर की आम जनता को बीते दिनों की परिवारवादी और भाई भतीजावाद की राजनीति से अलग राजनीति कर रही है।
आज के समय में हमारी पार्टी इस राज्य की सभी आम जनता को जातिवाद, क्षेत्रवाद और सांप्रदायिक, धार्मिक भावनाओं से अलग वास्तविक जीवन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रही है और गोलबंद कर रही है। हमारी पार्टी राज्य की आम जनता के जीवन रोटी और रोजगार सहित मुद्दों पर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता नदीम अहमद खान काजीगुंड से, नुसू बदरागुंड से अजगर हुसैन भट्ट, बख्तावर अली खान, मजीद अली खान, अत्ता मोहम्मद मीर बाजार से, अल्ताफ हुसैन भट्ट, नवाज़ अहमद शाह वेस्सू से, फारूक अहमद मीर नोपोरा, आदिल अहमद मीर जडूरा से व अन्य बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *